Home राज्य मां की ममता: बुरी तरह जख्मी थी महिला पर बच्ची को पिलाती...

मां की ममता: बुरी तरह जख्मी थी महिला पर बच्ची को पिलाती रही दूध

0
SHARE

नरसिंहपुर

मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर के सालीचौका इलाके की बारहा बसुरिया सड़क पर देर रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से इसमें सवार 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर का ड्राइवर नशे में था और इसी वजह से वह ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा.

घायलों में एक महिला और उसकी दुधमुंही बच्ची भी शामिल है. ट्रैक्टर पलट जाने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन इस जख्मी हालत में भी मां को अपनी बच्ची की इतनी चिंता थी कि सिर से बहते खून के बावजूद वह भूख से बिलखती बच्ची को दूध पिलाना नहीं भूली. मां की ममता के इस रूप को जिसने भी देखा वह भावुक हो गया.

इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सोशल मीडिया यानि व्हॉट्सऐप ग्रुप की भूमिका भी सराहनीय रही. मौके पर पहुंची एंबुलेंस के लिये सारे घायलों को एक साथ अस्पताल ले जाना मुमकिन नहीं था. ऐसे में मौके पर मौजूद एक युवक ने अपने व्हॉट्सऐप ग्रुप पर संदेश भेजा और थोड़ी ही देर में उसके साथी घटनास्थल पर पहुंच गए. इस युवकों ने मिलकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि यदि ड्राइवर के नशे में होने की बात सही पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here