बुरहानपुर
आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान की जीत पर आतिशबाजी और नारेबाजी से रविवार रात ग्राम मोहद में तनाव की स्थिति बन गई।पुलिस ने सुभाष लक्ष्मण कोली की शिकायत पर 15 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ देशद्रोह का प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद में रात करीब 10 बजे सार्वजनिक स्थानों पर पाकिस्तान जिंदाबांद और भारत विरोधी नारे लगाकर आतिशबाजी की। इससे गांव में माहौल बिगड़ता देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।