देवास
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के माता टेकरी के पास सीनियर जोन कार्यालय में पदस्थ एक महिला संविदा कर्मचारी को कार्यालय में ही उसके प्रेमी ने चाकू मार कर घायल कर दिया।बाद में आरोपी प्रेमी राहुल सोनटक्के ने भी जहर खा लिया। लड़की गंभीर घायल है। लड़की को पेट में चाकू लगा है। उसे इंदौर रेफ़र किया गया है । जहर खाए प्रेमी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
कोतवाली थाना प्रभारी राजीव भदोरिया के अनुसार घायल लड़की और राहुल सोनटक्के का प्रेम प्रसंग था और दोनों की जान पहचान भोपाल से थी। लड़की भी भोपाल की ही रहने वाली है और वह संविदा नियुक्ति पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में काम करती है।आज उसका प्रेमी बालाघाट निवासी राहुल सोनटक्के कंपनी के दफ्तर में पहुंचा और लड़की पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में उसने भी जहर खा लिया। मामले में कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी थी।