नई दिल्ली
टीम मीटिंग में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने पर सहमति बनी थी लेकिन कप्तान विराट कोहली ने बीच मैदान में सिक्का अपने पक्ष में गिरते ही अचानक फैसला पलट दिया। यह सुनते ही हेड कोच अनिल कुंबले हैरान रह गए।
विराट जब ड्रेसिंग रूम में लौटे तो कुंबले ने इस बारे में पूछा, इस पर कप्तान ने बेरुखी से जवाब दिया। इससे भारतीय खेमे का माहौल खराब हो गया और पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में करारी हार टीम के हिस्से में आई।
बता दें कि टूर्नमेंट के शुरुआती मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 319 रन बनाए थे और फिर पाक को 164 रन पर समेट दिया था। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की लचर बैटिंग को देखते हुए तय था कि फाइनल में बड़ा स्कोर चेज करना उसके लिए मुमकिन नहीं था।
यही वजह थी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फाइनल में टॉस जीतने पर बैटिंग का फैसला किया था, पर विराट ने इसके उलट फील्डिंग करने का ऐलान कर दिया। रही-सही कसर कुंबले को मिले विराट के रूखे जवाब ने पूरी कर दी। सूत्र ने बताया, मैच से पहले ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब हो गया, जिसका असर खेल पर भी पड़ा।
गौरतलब है कि फाइनल मैच में पाकिस्तान ने फखर जमान की सेंचुरी की बदौलत 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम दबाव में सिर्फ 158 रनों पर सिमट गई थी और उसे 180 रनो से हार का सामना करना पड़ा था।