यह पहले ही पता चल गया था कि सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में शाहरुख खान का कैमियो होने वाला है। लेकिन, शाहरुख की भूमिका क्या होगी यह नहीं बताया गया था। आज फिल्म रिलीज़ हो गई है और रिलीज़ होते ही शाहरुख के लुक की लीक्ड तस्वीरें सामने आ गई हैं।
शाहरुख और सलमान बहुत लंबे वक्त बाद साथ आ रहे हैं और जाहिर है दोनों के फैन इस लीक से काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, ट्यूबलाइट के यूजर इस लीक से परेशान ज़रूर हो सकते हैं। सभी तस्वीरें india.com से ली गई हैं। इन लीक हुई तस्वीरों से पता चल रहा है कि शाहरुख इस फिल्म में एक जादूगर का किरदार निभा रहे हैं। इन तस्वीरों में शाहरुख लक्ष्मण (सलमान खान) को खुदपर भरोसा करने के लिए प्रेरित करते नज़र आ रहे हैं।
एक हालिया इवेंट में सलमान ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने शाहरुख को इस फिल्म में कैमियो के लिए राज़ी किया। उन्होंने बताया, ‘जब कबीर ने स्क्रिप्ट सुनाई तभी मैंने कह दिया था कि मैं शाहरुख से कैमियो करवाना चाहता हूं। इसलिए मैंने शाहरुख को फोन किया। मैंने शाहरुख से कहा कि ये छोटा-सा रोल मैं तुमसे करवाना चाहता हूं, मैं अपनी बात भी पूरी नहीं कर पाया था, कि उसने कहा हां चलो करते हैं’
सलमान और शाहरुख खान लगभग एक दशक के बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे। पिछली बार वे ‘ओम शांति ओम’ के टाइटल सॉन्ग में कुछ सेकंड्स के लिए साथ दिखे थे।