पेशे से वकील और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने वाली सना दुआ ने इतिहास रच दिया है। जम्मू के नानक नगर में रहने वाली सना दुआ मुंबई में आयोजित हुई मिस इंडिया की पहली रनर अप बनी हैं और इसके साथ ही वह जम्मू-कश्मीर की पहली युवती बन गई हैं, जिसने इस उपलब्धि को हासिल किया है।
सना का कहना है कि वह चाहती हैं कि जम्मू-कश्मीर की अन्य लड़कियां भी इस फील्ड में आगे आएं। सना इससे पहले स्टाइल दीवा-2016 भी बन चुकी हैं। सैन्य अधिकारी के घर में जन्मी सना का कहना है कि किसी भी प्रतियोगिता को जीतना आसान नहीं होता और मिस इंडिया की प्रतियोगिता के लिए मैंने खुद को कड़ी मेहनत से तैयार किया। सना ने कहा कि उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में उसके परिवार का पूरा सहयोग है। परिवार के सहयोग के बिना वह घर से निकल भी नहीं सकती थीं।