बरेली
बरेली पुलिस ने गैंगरेप और थाने में हंगामे करने के आरोप में हिंदू युवा वाहिनी के दो नेताओं को अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार सोमवार की रात पीड़िता का परिवार थाने आया और हिंदू युवा वाहिनी के तीन सदस्य-जितेंद्र शर्मा, पकंज पाठक और अविनाश उर्फ अंशु ने घर में घुसकर उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने तीनों पर सुभाष नगर के सब-इंस्पेक्टर मयंक अरोड़ा से बदसलूकी का आरोप भी लगाया।
पुलिस ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने थाने में हंगामा किया और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की। इसके बाद सोमवार की रात को तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले भी दर्ज किए हैं।हिंदु युवा वाहिनी के राज्य सचिव नरेंद्र तोमर ने कहा कि हमारे संस्था ने जांच के आदेश दे दिए हैं। अगर आरोप सही साबित हुए तो उन्हें हम संस्था से निकाल देंगे। अगर यह कोई साजिश हुई तो हम पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।