Home राज्य मप्र भेल कर्मचारी के आवास में गैस सिलेन्डर फटा

भेल कर्मचारी के आवास में गैस सिलेन्डर फटा

0
SHARE

भेल कर्मचारी संजीव कुमार पिपलानी स्थित आवास में सिलेन्डर फट जाने से चार लोग घायल हो गये है। मामला पिपलानी थाना क्षेत्र का हेै
जानकारी के मुताबिक भेल कारखाने के एसीएक्स विभाग में ड्राफ्ट मेेंन के पद पर कार्यरत संजीव कुमार भेल के पिपलानी स्थित 756 डी2 डी सेक्टर में रहते है। वह दिन में ड्यूटी गये हुए थे ेघर में उनकी पत्नि का फोन आया कि घर के गैस सिलेन्डर में लीकेज है।

श्री कुमार सीधे बरखेड़ा स्थित भेल सहकारी उपभोक्ता भंडार के गैस आफिस में पहुंचे। वहां से उन्हें गैस सुधारने वाले राजाराम को लेकर घर पर रवाना हुए। घर पर गैस सिलेन्डर सुधारते समय फट गया जिसमें संजीव कुमार की पत्नि शीला और ढाई साल का बच्चा सार्थक गंभीर रूप से जल चुके है। आग बुझाने के चक्कर में गैस सिलेन्डर सुधारने गये राजाराम मामूली रूप से झुलस गये। सभी को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मामूली उपचार के बाद बंसल अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक गैस सिलेन्डर में सुबह से ही गैस रिस रही थी जिसके चलते भेल कर्मचारी की पत्नि ने सुबह का खाना नहीं बनाया इसकी शिकायत संबंधित गैस एजेंसी को सुबह ही कर दी गई।लेकिन एजेंसी की लेट लतीफी के चलते कोई भी कर्मचारी गैस लीकेज सुधारने नहीं गया। जिसके चलते गैस सिलेन्डर फटने की घटना हुई। घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here