भोपाल
पिछले दो दिन से हुई बारिश ने सब्जियों पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। कम आवक के चलते बाजार में सब्जियां महंगी हो गई हैं। बुधवार को फुटकर में सब्जियों के दाम 10 से 20 रुपए किलो तक बढ़ गए। सबसे ज्यादा तेजी टमाटर और धनिया में देखने को मिली। टमाटर दो दिन में दोगुना बढ़कर 60 रुपए किलो तक पहुंच गया।
वहीं धनिया 50 रुपए से बढ़कर 100 रुपए किलो हो गया। कारोबारियों के अनुसार बारिश के चलते सब्जियों की आवक प्रभावित हुई है। मंडी में सामान्य तौर पर प्रतिदिन 40 गाड़ी सब्जियों की आवक हो रही थी, लेकिन बुधवार को 20 गाड़ी सब्जियों की ही आवक हुई।
बारिश का असर
बारिश के कारण मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से सब्जियां महंगी हुई हैं। अभी केवल लोकल आवक हो रही है, जिससे सब्जियों के भाव बढ़े हैं। -राजेंद्र सैनी, सब्जियों के थोक विक्रेता करोंद मंडी भोपाल
मंडी से माल लाने का खर्चा और बारिश के कारण सब्जियां खराब होने और साफ-सफाई के बाद फुटकर में भी सब्जियों के रेट बढ़ते हैं । मंडी में आवक अच्छी होती है तो हम कम रेट में सब्जी बेचते हैं। -रामखिलावन ,फुटकर सब्जी विक्रेता,भोपाल