Home स्पोर्ट्स क्रिकेट पर भी पड़ेगी GST की मार, स्टेडियम में मैच देखना हो...

क्रिकेट पर भी पड़ेगी GST की मार, स्टेडियम में मैच देखना हो जाएगा महंगा

0
SHARE

नई दिल्ली

एक जुलाई यानी कल से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू हो जाएगा. इसके बाद स्टेडियम में जाकर क्रिकेट मैच देखना महंगा हो जाएगा. मैच के टिकट 28 फीसदी तक के कर दायरे में आएंगे. खासकर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के मुकाबलों के टिकट पर इसकी सबसे ज्यादा मार होगी. खेल संगठनों के आयोजन पर पहले 28 फीसदी टैक्स का प्रावधान था. लेकिन गुरुवार यानी 29 जून को हुई बैठक में इसे 18 फीसदी करने का फैसला किया गया. लेकिन यहां सरकार ने एक शर्त रख दी. 18 फीसदी का टैक्स केवल उन्हीं मैचों के टिकटों पर लगेगा जहां टिकट की कीमत 250 रुपये से कम होगी.

चूंकि क्रिकेट के तकरीबन सभी मुकाबलों में टिकट 250 से ज्यादा होती है, खासकर आईपीएल के मैचों में तो टिकटों की कीमत काफी ज्यादा होती है इसलिए उनपर 28 फीसदी का ही टैक्स वसूला जाएगा. इसी तरह हॉकी लीग, कबड्डी लीग, रेसलिंग लीग जैसे आयोजनों के महंगे टिकटों पर भी 28 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा. हालांकि हॉकी, फुटबॉल व अन्य खेल जिनके टिकट अपेक्षाकृत सस्ते होते हैं और टिकटों की कीमत 250 रुपये से कम होती है उनपर महज 18 फीसदी टैक्स लगेगा. यानी यहां दर्शकों को ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.

क्रिकेट मैच खासकर आईपीएल के दौरान मैदान पूरी तरह से भरे होते हैं. इन मैचों के टिकट भी महंगे होते हैं. पिछले कुछ सालों में मैदान पर जाकर मैच देखने वालों की संख्या बढ़ी है. ऐसे में सरकार को लगा कि यहां से रेवेन्यू कमाया जा सकता है. दूसरी ओर सरकार आम खेल प्रशंसकों को निराश भी नहीं करना चाहती इसलिए बीच का रास्ता निकाला गया और 250 रुपये से कम कीमत के टिकट पर 18 फीसदी तो अधिक पर 28 फीसदी का टैक्स निर्धारित किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here