भोपाल
लक्ष्मीगंज गल्ला मंडी में बीडीए की निर्माणाधीन इमारत से कूदकर बीएससी छात्र ने जान दे दी। उसके हाथ पर ब्लेड से “I love you rani” लिखा हुआ है और हाथ की नस भी कटी थी। युवक की पहचान रवि जयसवाल (23) के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार लक्ष्मीगंज गल्ला मंडी में बीडीए की निर्माणाधीन इमारत से कूदकर बीएससी छात्र ने जान दे दी। उसके हाथ पर ब्लेड से आई लव यू रानी लिखा मिला है, जिसमें से खून बह रहा था। जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार प्रेम संबंधों के कारण छात्र ने ये कदम उठाया होगा।
एसपी साउथ सिद्दार्थ बहुगुणा ने बताया कि पुलिस को मृतक के पास से एक मोबाइल फोन और कुछ कागजात मिले हैं। उनके आधार पर पुलिस ने राजगढ़ से एक परिवार से संपर्क किया। शाम को भोपाल पहुंचे पवन जयसवाल ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई रवि जयसवाल (23) के रूप में की थी।
राजगढ़ निवासी रवि यहां बेनजीर कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। -वह यहां अपने दोस्त अशोक मालवीय के साथ बरखेड़ी स्थित मकान में किराए से रहता था। मृतक के दोस्त अशोक ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे थोड़ी देर में लौटने का कहकर कमरे से निकला था, इसके बाद वह वापस नहीं आया और सुबह उसकी मौत की खबर मिली।