Home राज्य मप्र फिर बढ़ीं नरोत्तम की मुश्किलें, चुनाव आयोग ने अधिसूचना के लिए आदेश...

फिर बढ़ीं नरोत्तम की मुश्किलें, चुनाव आयोग ने अधिसूचना के लिए आदेश भेजा

0
SHARE

भोपाल

जल संसाधन व जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अब भारत निर्वाचन आयोग ने मिश्रा के खिलाफ पारित आदेश को गजट नोटिफिकेशन के लिए भेज दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मप्र ने इसकी पुष्टी की है। इधर आयोग का आदेश विधानसभा और राजभवन भी पहुंच चुका है। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को विधानसभा चुनाव 2008 के पेड न्यूज मामले में 23 जून को निर्वाचन आयोग ने दोषी माना था। इसका फैसला राजभवन, विधानसभा सचिवालय और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शनिवार को पहुंच गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एसएस बंसल के मुताबिक चुनाव आयोग के फैसले को अधिसूचना के लिए भेज दिया गया है। बंसल ने कहा कि इस फैसले से मिश्रा की 2017 की विधानसभा की सदस्यता पर असर को लेकर कहा कि मामला अदालत में होने से वे अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। राजभवन में न तो फिलहाल राज्यपाल ओपी कोहली हैं न ही उनके प्रमुख सचिव एम मोहनराव ।

गवर्नर को अधिकार
इधर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने इस मसले पर कहा कि चुनाव आयोग का आदेश मिल गया है, लेकिन ये आयोग के अधिकार क्षेत्र के बाहर का मामला है। आयोग केवल जानकारी समय-सीमा में और निर्धारित प्रोफॉर्मा में न देने पर ही अयोग्य घोषित कर सकता है। बाकी मामलों में राज्यपाल ही विधायक को अयोग्य घोषित कर सकता है।

सारा दारोमदार हाईकोर्ट पर – अब नरोत्तम मिश्रा की सदस्यता को लेकर सारा दारोमदार हाईकोर्ट पर रहेगा । कोर्ट से राहत मिलने पर ही वे राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल पाएंगे ,ऐसा विधि विशेषज्ञों का तर्क है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here