Home देश छठी की किताब में मस्जिद को बताया प्रदूषण का कारण, बवाल

छठी की किताब में मस्जिद को बताया प्रदूषण का कारण, बवाल

0
SHARE

नई दिल्ली

आईसीएसई बोर्ड की छठी क्लास की किताब में छपी मस्जिद की एक तस्वीर को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। किताब में छपी तस्वीर के जरिए मस्जिद को ध्वनि प्रदूषण का कारण बताया गया है। गुस्साए लोग सोशल मीडिया पर आलोचना कर पब्लिशर से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। गुस्साए लोग पब्लिशर से आने वाले संस्करणों से मस्जिद की तस्वीर को न छापने का वादा भी चाहते हैं।

सेलिना पब्लिशर्स की क्लास 6 की साइंस की किताब में ध्वनि प्रदूषण पर एक चैप्टर है। इसमें कार, ट्रेन, प्लेन के साथ मस्जिद की तस्वीर छपी है। इन तस्वीरों के सामने एक शख्स को आवाज से परेशान होकर अपने कान बंद करते दिखाया गया है।ध्वनि प्रदूषण के चैप्टर को लेकर गुस्साए सोशल मीडिया यूजर्स ने एक ऑनलाइन पिटिशन के जरिए किताब को बाजार से वापस लेने की मुहिम छेड़ दी है।

मामले पर अब तक आईसीएसई बोर्ड की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है लेकिन पब्लिशर ने तस्वीर के लिए माफी मांगी है। सोशल मीडिया साइटों पर पब्लिशर हेमंत गुप्ता ने कहा है, ‘किताब के नए संस्करणों में मस्जिद की तस्वीर हटा दी जाएगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘किताब के पेज नंबर 202 पर छपी तस्वीर एक किले के हिस्से से मेल खाती है। अगर इस तस्वीर से किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो मैं माफी मांगता हूं।’

आपको याद होगा कि अप्रैल के महीने में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने कहा था कि मस्जिद के लाउडस्पीकर से आने वाली अज़ान की आवाज़ के कारण वह ठीक से रियाज़ नहीं कर पाते। इस मामले ने विवाद खड़ा कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here