Home राज्य फेसबुक पर ‘बाहुबली’ बनने में धरा गया डबल मर्डर का आरोपी

फेसबुक पर ‘बाहुबली’ बनने में धरा गया डबल मर्डर का आरोपी

0
SHARE

झांसी

वारदात के बाद फेसबुक पर स्टेटस पोस्ट करना डबल मर्डर के एक आरोपी को महंगा पड़ गया। आरोपी ने फेसबुक पर स्टेटस लिखा, ‘बाहुबली जो बोलता है, वह करता है।’ इसके बाद शनिवार शाम झांसी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथियों को भी पकड़ा गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को रविवार को मीडिया के सामने पेश किया। झांसी एसएसपी जे के शुक्ला ने बताया कि मुख्य आरोपी बिहारी कुशवाहा को पुलिस और स्वाट के एक संयुक्त दल ने पकड़ा। शुक्ला ने कहा, ‘हमें रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पता चला और हमारी टीम उन्हें गिरफ्तार करने में सफल रही।’

20 जून को यहां हुए डबल मर्डर का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर कुशवाहा फरार था, पुलिस उसके फेसबुक पर पोस्ट स्टेटस की मदद से उस तक पहुंचने में कामयाब हुई। बिहारी ने कथित तौर पर झांसी के ओरछा द्वार के पास 20 जून की रात शब्बीर और नौशाद को गोली मार दी थी। दोनों रमजान के दौरान शाम की नमाज के बाद लौट रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here