ग्वालियर
एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक सरकारी स्कूल से 8 साल की मासूम बच्ची को किडनैप कर लिया गया। फिर उसके साथ रेप किया गया और हत्या कर दी गई। पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है कि इस वारदात में किसका हाथ है। घटना थाना पनिहार क्षेत्र नयागांव की है जहाँ कक्षा 3 की 8 वर्षीय छात्रा गांव के सरकारी स्कूल में पड़ती थी। मंगलवार की दोपहर भी वह रोज की तरह वह स्कूल पड़ने गई जहां से वह लापता हो गई, शाम तक वह घर नहीं पहुची तो उसके माता पिता ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला उसके बाद उसके माता पिता ने गांवऔ वालो के साथ जाकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, उसके साथ ही पुलिस और गाँव के लोग मिलकर मासूम को तलाश करते रहे बुधवार की सुबह 5 बजे एक पटोर के पास किसी बच्ची का शव होने की सूचना मिली जिस पर बच्ची के माता पिता और पुलिस मौके पर पहुची, माता पिता ने शव की पहचान बच्ची के रूप में की उसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया