Home राज्य मप्र भोपाल-लखनऊ फ्लाइट ने भरी पहली उड़ान, किराया होगा 2 हजार रूपए

भोपाल-लखनऊ फ्लाइट ने भरी पहली उड़ान, किराया होगा 2 हजार रूपए

0
SHARE

भोपाल

एअर इंडिया की लखनऊ-भोपाल फ्लाइट बुधवार को पहले दिन ही लेट हो गई। दो घंटे की देरी से आई फ्लाइट की राजा भोज एयरपोर्ट पर वाटर केनन से आगवानी की गई। सांसद आलोक संजर इस फ्लाइट से लखनऊ से भोपाल पहुंचे और यहां से लखनऊ जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया। इस फ्लाइट के शुरू होते ही हवाई मार्ग से अब भोपाल-लखनऊ से जुड़ गया है।

बुधवार को पहली बार यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजकर 15 मिनट की जगह चार बजे बाद भोपाल पहुंची। एटीआर-72 से एयरक्रॉफ्ट से संचालित इस फ्लाइट से पहले दिन 28 यात्री भोपाल आए। भोपाल पहुंचने पर विमान का एयरपोर्ट की दमकलों ने पानी की बौछारों से स्वागत किया। वापसी में भोपाल-लखनऊ फ्लाइट ने 4.30 बजे उड़ान भरी उसमें भोपाल से 43 यात्री रवाना हुए।

इंटरनेशनल उड़ान आएगी
एअर इंडिया की भोपाल-लखनऊ फ्लाइट का शुभारंभ करते हुए सांसद आलोक संजर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश की राजधानी की एयर कनेक्टिविटी देश के कई शहरों से हो। संजर ने कहा कि इंटरनेशनल उड़ान को भोपाल लाने पर भी चर्चा चल रही है। फिलहाल भोपाल से लखनऊ का सफर आसान हो गया है।

एअर इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र-छग विश्रुत आचार्य ने कहा कि भोपाल की हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर कई विमान कंपनियों से बात चल रही है। उम्मीद है जल्द ही कई अन्य शहरों के लिए भी भोपाल से फ्लाइट मिल सकेगी। अब रोजाना लखनऊ-भोपाल सुबह 11.50, दोपहर 1.45 बजे, जबकि भोपाल-लखनऊ दोपहर 2.15 दोपहर 3.55 उड़ान भरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here