Home राज्य हरियाणाः कपड़ा कंपनी पर साइबर अटैक, फिरौती में मांगे 26 लाख

हरियाणाः कपड़ा कंपनी पर साइबर अटैक, फिरौती में मांगे 26 लाख

0
SHARE

नई दिल्ली

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुडगांव में एक मशहूर कपड़ा कंपनी के सर्वर पर साइबर हमला किया गया है. कंपनी का सर्वर हैक होने से मैनेजमेंट सकते में आ गया है. सर्वर को फ्री करने के लिए हैकर 15 बिट अमेरिकी कॉइन यानी 26 लाख की फिरौती मांग रहे हैं. कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साइबर सेल में मामला दर्ज कराया है.

साइबर सिटी गुडगांव के उद्योग विहार में ब्लैकबैरी टैक्सटाइल कंपनी है. कंपनी के मैनेजर ने गुडगांव पुलिस के साइबर सेल में देर शाम शिकायत दर्ज करवाई. जिसमें बताया गया कि 16 मार्च की रात 2 बजे आईएमटी मानेसर में स्थित कंपनी के वेयर हाउस का सर्वर हैक हो गया था.

इसके बाद पता चला कि यह रैनसम वेयर अटैक है. हैकर की तरफ से कंपनी मैनेजमेंट को एक ईमेल मिली. जिसमें हैक सर्वर को अनलॉक करने के लिए पासवर्ड देने की एवज में 26 लाख की फिरौती मांगी गई. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

क्या है रैनसमवेयर वायरस अटैक
रैनसमवेयर एक ऐसा वायरस है, जो किसी कंप्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से घुस जाता है और उसके पुरे सिस्टम को लॉक कर देता है. यह कंप्यूटर वायरस इतना खतरनाक होता है कि आप किसी भी तरीके से अपने डाटा को तब तक दोबारा वापस नहीं पा सकते, जब तक आप अपने सिस्टम को वापस खोलने के लिए हैकर को मुंह मांगी रकम नहीं चुका देते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here