Home देश J&K के पत्थरबाजों से निपटने को ‘बदबूदार बम’

J&K के पत्थरबाजों से निपटने को ‘बदबूदार बम’

0
SHARE

कन्नौज

उत्तर प्रदेश का कन्नौज शहर दुनियाभर में अपने खुशबूदार इत्र के निर्माण के लिए मशहूर है। अब कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों से निपटने के लिए इसी शहर के ‘इत्र’ का प्रयोग किया जा सकता है। इस खबर को पढ़कर आप चौंक गए होंगे, लेकिन यह हकीकत है। दरअसल पत्थरबाजों को साधने के लिए शहर के खुशबू और फ्लेवर डिपार्टमेंट (FFDC) ने एक ‘बदबूदार बम’ तैयार किया है।

कैप्सूल की शक्ल में तैयार किए ‘बदबूदार बम’ की खासियत होगी कि फेंकने के बाद यह फटेगा और इससे भीषण बदबू आएगी। बदबू और धुंए से भीड़ को तितर-बितर किया जा सकेगा और किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं होगा।

कैप्सूल का निर्माण एफएफडीसी के प्रिंसिपल डायरेक्टर शक्ति विनय शुक्ला और असिस्टेंट डायरेक्टर ए.पी. सिंह के निर्देशन में वैज्ञानिकों की टीम ने तैयार किया है। सूक्ष्म एवं लघु उद्यम मंत्रालय के राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के पास कैप्सूल को निरीक्षण के लिए भेजा जा चुका है।

राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर इस बदबूदार बम की खासियत बताई। रक्षा मंत्रालय के विशेष रिसर्च ब्रांच को कैप्सूल के परीक्षण के लिए भेजा गया है। डीआरडीओ से मिलने वाले औपचारिक क्लियरेंस के बाद कैप्सूल को भारतीय सेना में एक हथियार के तौर पर शामिल कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here