रमेश सिप्पी की ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ को 41 साल हो चुके हैं लेकिन यह आज भी एक सिनेमाई मास्टरपीस है। शोले ने जितने रेकॉर्ड बनाए थे उतनी ही यादें भी। खासकर इससे जुड़े कलाकारों के लिए वह फिल्म यादों का खजाना है। उसी खजाने की एक झलक अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को दी।
बिग बी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वह धर्मेंद्र के साथ एक सीन की रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर पर आती लोगों की प्रतिक्रियाओं से साफ होता है कि फिल्म और दोनों महान अभिनेताओं के लिए प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र अपने करियर में ‘नसीब’ और ‘चुपके-चुपके’ जैसी फिल्मों में एक साथ आए हैं। ‘शोले’ ने दोनों की जोड़ी को अलग ही ऊंचाई पर पहुंचाया था। अमिताभ जल्द ही फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में दिखाई देंगे।