भोपाल
शिवराज सरकार और भाजपा ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। युवाओं को शिवराज और पार्टी से जोड़ने के लिए शिवराज मोबाइल एप लॉन्च करने के बाद अब इसे डाउनलोड करने वालों को ‘शिवराज का सिपाही” बनाया जा रहा है सरकारी खर्चे से बने मोबाइल एप के जरिए ऐसे वालेंटियर को संदेश भेजा जा रहा है कि आप शिवराज के सिपाही हैं और मिशन 2018 में काम करने के लिए तैयार रहें।
भाजपा शिवराज एप डाउनलोड करने वालों से चुनाव के दौरान काम लेगी। इन्हें वालेंटियर बनाया जा रहा है। वालेंटियर्स को एक वॉट्सएप नंबर भी मुहैया कराया जा रहा है, ताकि सभी वालेंटियर्स से एक साथ संपर्क किया जा सके इसके साथ ही वालेंटियर्स को अन्य लोगों को भी इससे जोड़ने की अपील सरकार की तरफ से की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यह पूरी कवायद 2018 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर की जा रही है, ताकि पार्टी अभी से कार्यकर्ताओं को तैयार कर सके।
चार महीने में सिर्फ 10 हजार डाउनलोड
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मोबाइल एप को लॉन्च हुए करीब चार महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 10 हजार लोगों ने ही यह एप डाउनलोड किया है। इसे गति देने के लिए ही शिवराज के सिपाही नाम से टीम बनाकर कैंपेनिंग की जा रही है। यदि यही गति रही तो चुनाव के नजरिए से वे अपने सिपाहियों की बड़ी फौज तैयार नहीं कर पाएंगे।