भोपाल
बीजेपी नेता घनश्याम राजपूत के बेटे विशाल राजपूत पर हबीबगंज पुलिस ने मारपीट, तोड़फोड़ और अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, विशाल ने तीन दिन पहले 10 नंबर मार्केट में दहशत फैलाते हुए एक युवक से मारपीट की थी।
टीआई रविन्द्र यादव के मुताबिक, विशाल ने तीन दिन पहले एक युवक से 10 नंबर मार्केट पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी। इस घटना के दौरान दो तोले की सोने की चेन युवक के गले से गिर पड़ी।पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि विशाल और उसके साथियों ने उससे पैसे की मांग की। मना करने पर उन्होंने उसे पीटा और कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी।
जुड़ा है स्वच्छ भारत अभियान से…
विशाल राजपूत का पिता घनश्याम राजपूत भाजपा के जनकल्याण प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक है। आरोपी विशाल भी भाजपा के स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ा हुआ है। सूत्रों की मानें तो भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष का विशाल करीबी है। विशाल का फेसबुक पेज उसकी आलिशान लाइफ बयां करता है। उसने अपनी प्रोफाइल पर बंदूकों और लग्जरी गाड़ियों के साथ फोटो पोस्ट की है।