Home देश अमरनाथः लश्कर का इस्माइल था मास्टरमाइंड, यह था प्ला

अमरनाथः लश्कर का इस्माइल था मास्टरमाइंड, यह था प्ला

0
SHARE

नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए आतंकी हमले का मास्टरमांइड पाकिस्तानी आतंकवादी ‘इस्माइल भाई’ था। उसने तीन अन्य आतंकवादियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया और 7 यात्रियों की जान ले ली। इस्माइल की तस्वीर भी अब सामने आ चुकी है और सुरक्षा एजेंसिंयां उसे अब उसे दबोचने की हर संभव कोशिश में जुटी हुई हैं। सूत्र बता रहे हैं कि आतंकियों के इरादे और खतरनाक थे।

टाइम्स नाउ के पास लश्कर के कमांडर इस्माइल भाई की तस्वीर है। पुलिसे से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि इस्माइल ने 3 आतंकियों के साथ मिलकर अमरनाथ यात्रियों की बस पर अटैक किया। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने इरादे बेहद खौफनाक थे। उन्होंने पहले ड्राइवर पर हमला किया ताकि उस मारकर वे बस में चढ़ जाएं और अंदर बैठे सभी यात्रियों को गोलियों से भून डालें। लेकिन ड्राइवर बस को तेजी से आगे ले गया जिसके चलते आतंकियों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

फिलहाल पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां इस्माइल को लोकेट कर, उसे पकड़ने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियों की कोशिश है कि अगले हमले को अंजाम देने से पहले ही उसे धर लिया जाए। पुलिस को आशंका है कि आतंकी इस्माइल अपने साथियों के साथ अनंतनाग-कुलगाम के इलाके की तरफ गया है, क्योंकि वह इलाका लश्कर और हिज्बुल मुजाहिदीन का गढ़ माना जाता है। हो सकता है कि वह इसी इलाके में छिपा हो।

बता दें कि अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में 7 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए थे। साल 2000 के बाद से यह अमरनाथ यात्रियों पर हुआ सबसे बड़ा हमला है, जिसकी देशभर में आलोचना हो रही है। यहां तक कि अलगाववादियों ने भी हमले की निंदा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here