Home बॉलीवुड आतंकी हमले से बॉलीवुड नाराज, अनुपम खेर ने कहा- अब बहुत हुआ

आतंकी हमले से बॉलीवुड नाराज, अनुपम खेर ने कहा- अब बहुत हुआ

0
SHARE

आतंकी हमले देश के हर नागरिक को परेशान करते हैं. सोमवार 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों से भरी एक बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 यात्री घायल हो गए.

पूरे देश में इस हमले को लेकर बहुत गुस्सा उबल रहा है. हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए सहानुभूति और आतंकियों के लिए कड़े कदम उठाने की मांग देशभर में उठ रही हैं. बॉलीवुड के सितारे भी इस आतंकी हरकत से बहुत नाराज और दुखी हैं.

कश्मीर के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात कहने वाले अनुपम खेर ने इस इसे घटिया और कायर हरकत कहा. उन्होंने एक के बाद एक 3 ट्वीट किए.बॉलीवुड के किंग खान भी इन हमलों से बहुत आहत हैं. उन्होंने मारे गए लोगों और उनके परिवार वालों के लिए प्रार्थना की.

इन हमलों से देश के अन्य लोगों की तरह अक्षय कुमार भी बहुत नाराज नजर आए.एक्टर, डायरेक्टर और गायक फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए ये उम्मीद जताई कि गुनाहगारों को कड़ी सजा दी जाए.निर्देशक शेखर कपूर ने कहा कि अब इन हरकतों के खिलाफ अब शब्द नहीं, एक्शन लिया जाना चाहिए.वरुण धवन ने आश्चर्य जताते हुए ट्वीट किया कि शांति मार्ग पर जाने वालों पर कोई हमला कैसे कर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here