मुंबई
टीम इंडिया के नए कोच पर इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है। सोमवार शाम को बीसीसीआई मुख्यालय में हुई सीएसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएसी के सदस्य सौरभ गांगुली ने बताया कि टीम इंडिया का नया कोच चुनने के लिए उसे थोड़ा और समय चाहिए। सीएसी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी राय-मशविरा करेगी। इससे पहले सीएसी ने आज टीम इंडिया का मुख्य कोच चुनने के लिए 6 सदस्यों के इंटरव्यू लिए थे। इसमें वीरेंदर सहवाग, रवि शास्त्री, रिचर्ड पायबस, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत और फिल सिमंस के नाम शामिल थे।
3 सदस्यीय सीएसी के 2 सदस्य सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई मुख्यालय में मौजूद थे, जबकि तीसरे सदस्य सचिन तेंडुलकर स्पाइक के जरिए ऑनलाइलन इस इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल थे। वीरेंदर सहवाग ने सबसे पहले इंटरव्यू दिया और वह करीब 2 घंटे तक इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल रहे। इस प्रक्रिया के बाद बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिममें नए कोच के नाम का ऐलान तय माना जा रहा था। लेकिन सौरभ गांगुली ने नए कोच के नाम को कुछ और दिनों के लिए टालने की बात कहकर क्रिकेट प्रेमियों की जिज्ञासा और कुछ दिन के लिए बढ़ा दी।
सौरभ ने कहा, ‘हम जानते हैं कि टीम इंडिया को जल्द ही श्रीलंका दौरे की तैयारी में जुटना है और ऐसे में कोच तय करना जरूरी है, लेकिन हमारे लिए सिर्फ श्रीलंका दौरा ही अहम नहीं है। हमें भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए नए कोच के नाम पर कुछ और दिन चाहिए। इस बारे में हम टीम के कैप्टन विराट कोहली से भी सलाह मशविरा करेंगे।’ बता दें कि सीएसी जिसे भी नए कोच के रूप में चुनेगी उसका कार्यकाल अगले 2 सालों (वर्ल्ड कप 2019) तक होगा।