रांची
सोमवार की रात एयर एशिया की फ्लाइट के लैंड करने से पहले ही एक यात्री ने प्लेन का एक्जिट गेट खोल दिया। रांची एयरपोर्ट पर लैंड होने से पहले ही यात्री के दरवाजा खोल देने से अन्य सभी यात्री सकते में आ गए। सिरफिरे आदमी की इस हरकत के बाद एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
एयरपोर्ट पर सभी यात्री सुरक्षित पहुंचे और किसी को चोट नहीं आई। सिरफिरे यात्री को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यात्री ने क्यों दरवाजा खोला और उसके खिलाफ क्या ऐक्शन लिया गया, अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।