बड़गाम
जम्मू कश्मीर के बड़गाम में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर हो गए. यह एनकाउंटर मंगलवार की शाम से शुरू हुआ और आज सुबह 4.30 बजे तक चला. जिस मकान के पास सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की है, वह भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को शाम 6 बजे सूचना मिली कि तीन आतंकी बड़गाम के एक घर में छुपे हुए हैं. इसके बाद उन्होंने कार्रवाई शुरू की. रात 8.30 बजे पहली फायरिंग हुई. इसके बाद दूसरी तरफ से भी फायरिंग शुरू हो गई. खबरों के मुताबिक मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं. इनके नाम जावेद, आकिब और दाऊद बताए जा रहे हैं.
आर्मी से जुड़ सूत्रों ने बताया कि इस एनकाउंटर में जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ की 176वीं बटालियन, आर्मी की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप शामिल था. बता दें कि सोमवार को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.