नई दिल्ली
अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है. यहां के पापुम पारे जिले में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है. जिसमें 14 लोगों के मरने की खबर आ रही है.
अतिरिक्त उपायुक्त जलेश पर्तनि ने बताया है कि पापुम पारे जिले के लैपटैप गांव में जमीन खिसक गई. बताया जा रहा है कि इसकी जद में गांव के तीन घर आ गए. हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि राहत-बचाव का काम जारी है. हालांकि, उन्होंने मलबे में दबे लोगों की बचने की संभावना से भी इनकार किया.
बताया जा रहा है कि इन घरों में करीब 14 लोग थे. इन सभी लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि पापुम पारे जिले में चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं.