Home राज्य मप्र हादसे का शिकार होने से बची सचखंड एक्सप्रेस

हादसे का शिकार होने से बची सचखंड एक्सप्रेस

0
SHARE

इटारसी

धरमकुण्डी-खुटवासा स्टेशन के बीच डाउन ट्रैक पर सचखंड एक्सप्रेस बाल बाल बच गई। रेलवे ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से अचानक ट्रेन का इंजन टकराया और फंस गया। हालांकि ड्राइवर की सक्रियता से ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन घटना की सूचना मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया।

आरपीएफ के मुताबिक बोगियों को जोड़न वाले टू वीलर से लोहे की प्लेट नुमा कोई चीज टकराई थी । ट्रेन ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना रेल कंट्रोल को दी। इसके बाद इटारसी बानापुरा से आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद आरपीएफ पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

पीडब्ल्यूआई ने की पुलिस में शिकायत
रेलवे के पीडब्ल्यूआई ने घटना की जानकारी सिवनी मालवा थाने में दी है। पुलिस रेलवे ट्रेक पर लोहे का प्लेट नुमा वस्तु रखने वाले की तलाश कर रही है।

गांव-गांव में आरपीएफ की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ ने भी जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ की टीम घटना स्थल के आसपास के ग्रामों में गई है। वहां उन्होंने लोगों से रेलवे ट्रेक से दूर रहने की समझाइश के साथ मामले की जांच की ।

घटना स्थल के करीब है पुराना रेलवे गेट
घटना स्थल के करीब ही एक पुराना रेलवे गेट है। यहां से लोगों का आवागमन होता है। माना जा रहा है कि किसी ने वहां निकलने के लिए ट्रैक पर टूटे गेट से छेड़छाड़ की होगी । टीआई आरपीएफ इटारसी हेतराम महावर ने बताया कि घटना स्थल के पास ही पुराना रेलवे गेट है।

किसी ने वाहन निकलने के लिए गेट का हिस्सा ट्रैक पर रख दिया होगा। आसपास के ग्रामों में जाकर समझाइश दी है। पीडब्ल्यूआई ने इसकी रिपोर्ट भी की है। थाना प्रभारी सिवनी मालवा अशोक बरबड़े का कहना है कि आरपीएफ से जानकारी मिली थी सुबह मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां सूत की रस्सी पड़ी हुई थी। सुरक्षा के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here