Home बॉलीवुड अमरनाथ हमला: ड्राइवर सलीम को सोनू निगम देंगे 5 लाख रुपये

अमरनाथ हमला: ड्राइवर सलीम को सोनू निगम देंगे 5 लाख रुपये

0
SHARE

मुंबई

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में तमाम यात्रियों की जिंदगी बचाने वाले बस ड्राइवर सलीम शेख पूरे देश में लोगों का दिल जीत रहे हैं। मशहूर गायक सोनू निगम ने सलीम की बहादुरी से प्रभावित होकर उन्हें पुरस्कार के तौर पर 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

सोनू के करीबी सूत्रों के मुताबिक, ‘सलीम की बहादुरी औप समझदारी से सोनू काफी प्रभावित हुए। उन्होंने ड्राइवर को 5 लाख रुपये देने का फैसला किया है। सोनू का मानना है कि ऐसे नायकों को पुरस्कार मिलना चाहिए।’ इस खबर की पुष्टि करते हुए सोनू ने हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, ‘ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से हमेशा बहादुरी के तमगे मिलते हैं, लेकिन उन्हें आर्थिक तौर पर भी मदद मिलनी चाहिए।’

अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही बस पर आतंकी गोलियां बरसा रहे थे, लेकिन टायर फटने के बावजूद सलीम ने बस को एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सलीम के साथ ही बस के मालिक हर्ष देसाई ने भी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए सलीम को बस को सुरक्षित स्थान पर ही रोकने को कहा।

आतंकवादियों ने सोमवार रात एक बस पर हमला कर दिया था जिसमें छह महिलाओं समेत गुजरात के सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हमले में 32 अन्य यात्री घायल हो गए। सोनू निगम अक्सर समाज की भलाई के लिए काम करने के लिए चर्चा में रहते हैं। वह कुपोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले एक फाउंडर के गुडविल ऐम्बैस्डर भी हैं। उन्होंने एक ट्रांसजेंडर बैंड को लॉन्च करने में भी मदद की थी और बैंड के एक गाने में अपनी आवाज दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here