Home बॉलीवुड कपिल शर्मा की बहन बोली, सच में बीमार है मेरा भाई

कपिल शर्मा की बहन बोली, सच में बीमार है मेरा भाई

0
SHARE

कपिल शर्मा की तबीयत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही है। अपनी खराब तबीयत के कारण कपिल को अपने शो की शूटिंग तीन बार रद्द करनी पड़ी। हाल में ही फिल्म ‘मुबारकां’ की टीम कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची थी पर कपिल शर्मा की खराब तबीयत की वजह से टीम को बिना शूटिंग के वापस लौटना पड़ा था। अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए आए शाहरुख और अनुष्का को भी कपिल के शो से बिना शूटिंग किए वापस लौटना पड़ा था। पिछले दो महीने के भीतर कपिल के शो की शूटिंग आखिरी मिनट में रद्द करने की यह तीसरी घटना है। पहली बार ऐसा मई में हुआ था, जब अश्विनी धीर की फिल्म ‘गेस्ट इन लंदन’ के कलाकार परेश रावल, कार्तिक आर्यन सेट पर प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

कपिल शर्मा की तरफ से इस मुद्दे पर कोई बयान अभी तक नहीं आया है लेकिन कपिल की बहन पूजा देवगन ने इस मामले पर टिप्पणी की है। मीडिया से बात करते हुए पूजा ने कहा है कि उनके भाई कपिल शर्मा की तबीयत वाकई काफी खराब चल रही है। कपिल अपने काम का बहुत सम्मान करते हैं पर लोग उन्हें अनप्रफेशनल बता रहे हैं। जब उनके कारण शूटिंग कैंसल होती है तो उन्हें (कपिल को) बुरा भी लगता है।

वैसे कुछ महीनों पहले फ्लाइट में सुनील ग्रोवर और अली असगर के साथ हुई लड़ाई के बाद ही उन दोनों ने शो छोड़ दिया और इस वजह से उनपर काम का काफी प्रेशर भी आ गया है। साथ ही शो की टीआरपी उनके बीपी की तरह ही काफी ऊपर-नीचे हो रही है और उनका शो टॉप 10 लिस्ट से फिर नीचे पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here