Home स्पोर्ट्स WWC: जीतते-जीतते हार गई भारतीय टीम, वर्ल्ड कप का सपना नहीं हो...

WWC: जीतते-जीतते हार गई भारतीय टीम, वर्ल्ड कप का सपना नहीं हो सका अपना

0
SHARE

लंदन

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम को आखिरी मोमेंट में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन ही बना सकी. भारत के लिए सबसे अधिक पूनम राउत ने 86 रन की पारी खेली, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 51 रन बनाए.

भारतीय महिला टीम एक समय तक इस लक्ष्य को हासिल करती दिख रही थी, लेकिन अंत में इंग्लैंड ने लगातार विकेट लेते हुए उसे ऐतिहासिक जीत से महरूम रखा और भारत के हाथ से जीता-जीताया मैच छीन लिया. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने सार्वधिक 86 रन बनाए जबकि सेमीफाइनल में शताकीय पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर ने 51 रनों का योगदान दिया.

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. अंत में वेदा कृष्णामूर्ति ने 35 रनों का पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाईं. इंग्लैंड की तरफ से अन्या श्रूबसोले ने छह विकेट लिए. एलेक्स हार्टले ने दो सफलताएं हासिल कीं.

इंग्लैंड की पारी का रोमांच
इससे पहले इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि पूनम यादव ने 36 रन देकर दो विकेट झटके. दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए नताली ने 51 और सारा टेलर ने 45 रन की पारी खेली.

पहले विकेट के लिए बने 47 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को लॉरेन विनफील्ड (24) और टैमी बेयुमोंट (23) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. मजबूत दिख रही इंग्लैंड अचानक से बिखर गई और उसने 63 के कुल स्कोर तक अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे. भारत को पहली सफलता राजेश्वरी गायकवाड़ ने दिलाई. उन्होंने विन्फील्ड को पांव के पीछे से गेंद को घूमाते हुए बोल्ड मारा.

पूनम ने दिया पहला झटका
टैमी को 60 के कुल स्कोर पर पूनम यादव ने झूलन गोस्वामी के हाथों लपकवाया. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट एक रन ही बना सकी थीं कि पूनम ने उन्हें पगबाधा करवाते हुए भारत को तीसरी और अहम सफलता दिलाई. यहां से सारा और नताली ने टीम के लिए संघर्ष किया और विकेट पर जमी रहीं. इन दोनों ने संयम से खेलते हुए इंग्लैंड को दबाव से बाहर निकाला, लेकिन भारत की सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भारत को एक बार फिर मैच में वापस ला दिया. उन्होंने कुछ ही ंअंतराल में इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए.

झूलन ने दो गेंद पर लिए लगातार दो विकेट
सारा अपने अर्धशतक से दूर थीं तबी झूलन ने उन्हें विकेट के पीछे सुषमा वर्मा के हाथों लपकवाया. झूलन ने फ्रान विल्सन को खात भी नहीं खोलने दिया और अगली ही गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया. यह दोनों 146 के कुल स्कोर पर आउट हुईं. अर्धशतक पूरा करने के बाद नताली भी पवेलियन लौट गईं. वह झूलन की गेंद पर पगबाधा करार दे दी गईं. नताली 164 के कुल स्कोर पर आउट हुईं. उन्होंने अपनी पारी में 68 गेंदों का सामना करते हुए पांच बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया.

ब्रंट ने कराया 200 पार
लग रहा था कि इंग्लैंड 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी, लेकिन कैथरीन ब्रंट (34) और जैनी गन (नाबाद 25) ने टीम को 200 के पास पहुंचाया. 196 के कुल स्कोर पर ब्रंट, दीप्ति शर्मा की सीधी थ्रो शिकार हो कर पवेलियन लौट लीं. गन ने इसके बाद लॉरा मार्श (14) के साथ मिलकर टीम को 228 के स्कोर तक पहुंचाया.

हरमनप्रीत के लिए पंजाब के सीएम ने किया इनाम का ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरमनप्रीत कौर के आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम के लिये शानदार प्रदर्शन पर आज पांच लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की.मुख्यमंत्री ने यह सूचना हरमनप्रीत के पिता हरमिंदर सिंह को दी जिन्हें उन्होंने बधाई देने के लिये फोन किया था. अधिकारिक प्रवक्ता ने यहां इसकी जानकारी दी.मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंद में 171 रन की नाबाद पारी की प्रशंसा की. उन्होंने साथ ही उम्मीद जतायी कि वह अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करना जारी रखेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here