नई दिल्ली
गायक सोनू निगम के बाद अब ऐक्टर और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति के ट्वीट ने अजान के मुद्दे को फिर हवा दे दी है। गौरतलब है कि सुचित्रा और सोनू मुंबई में एक ही इलाके में रहते हैं। सुचित्रा का कहना है कि जब से सोनू निगम ने अजान को लेकर ट्वीट किया है तबसे मस्जिद से आने वाली अजान की आवाज और तेज हो गई है। दरअसल यह पूरा मामला एक बार फिर 22 जुलाई को सुचित्रा के एक ट्वीट से शुरू हुआ। सुचित्रा ने लिखा था- सुबह पौने पांच बजे घर आते ही अजान की कानफोड़ू आवाज से सामना हुआ। जबरदस्ती धार्मिकता थोपने से ज्यादा बेवकूफी भरा और असभ्य काम कोई दूसरा नहीं हो सकता।
उनके इस ट्वीट पर मिले-जुले रिऐक्शन आने शुरू हो गए। एक यूजर ने उनको सलाह दी कि इसी कारण सोनू निगम को ट्विटर तक छोड़ना पड़ गया इसलिए वह परेशानी को न्यौता न दें। इस पर सुचित्रा ने जवाब दिया कि सोनू के ट्वीट के बाद अजान की आवाज और तेज हो गई है। यह बेहूदा है। सोनू ने उसी लोकेशन से ट्वीट किया था जहां मैं रहती हूं।
सुचित्रा ने ट्विटर पर साल 2009 में लिखा गया अपना एक ब्लॉग भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह पहले वह अजान की आवाज से उठने पर खुश होती थीं और अपनी धार्मिक महसूस करती थीं लेकिन धीरे-धीरे अजान के कारण उनकी नींद पूरी न हो पाने से उनकी धार्मिकता की जगह चिड़चिड़ेपन ने ले ली। ब्लॉग में उन्होंने लिखा कि किसी भी धर्म को इस तरह थोपा जाना गलत है लेकिन अगर इसी जगह अगर किसी मंदिर में आरती हो रही होती तो वह पुजारी के पास जाकर इस बारे में बात कर सकती थीं लेकिन इस मामले में उनको नहीं पता कि किससे क्या कहें। इसलिए वह बस यह ब्लॉग लिख रही हैं।
सुचित्रा के ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी ने टाइम्स नाउ को जवाब दिया कि ऐक्टर्स ने देश का ठेका नहीं ले रखा है। लाउडस्पीकर इसी तरह लगे रहेंगे। मैं सुबह 5 बजे उठता हूं और नमाज पढ़ता हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि ये ऐक्ट्रेसेज भारतीय संस्कृति खराब कर रही हैं। ये सुबह 2 बजे तक दारू पीती हैं और पराये मर्दों से गलबहियां करती हैं।