नोएडा
नोएडा के सेक्टर-39 थाने में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक एयर होस्टेस ने खुद के साथ हुए रेप की शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले तीन महीने से उसके साथ रेप कर रहा है.
पीड़िता इलाके में किराए के घर में अपने भाई के साथ रहती है. पीड़िता का आरोप है कि घर के पास स्थित जिम में उसकी मुलाकात सेक्टर-45 निवासी अमित चौहान से हुई थी. अमित उसके मकान मालिक के बेटे का दोस्त भी है. इसके बाद अमित अक्सर उसके घर आने-जाने लगा और उसके भाई से दोस्ती कर ली.
पीड़िता ने बताया, बीते मई माह में एक दिन वह घर पहुंची तो देखा कि अमित उसके भाई के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहा था. उसने वही कोल्ड ड्रिंक उसे भी पिला दी. इसके बाद वो और उसका भाई दोनों ही बेहोश हो गए. आरोप है कि इस दौरान अमित ने उसके साथ रेप किया, अश्लील तस्वीरें लीं और वीडियो भी बनाया.
वारदात के बाद से अमित पीड़िता के साथ अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार रेप कर रहा था. परेशान होकर पीड़िता ने अपना घर बदल लिया, लेकिन अमित वहां भी पहुंच गया. तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने का मन बनाया और सोमवार को शिकायत दर्ज कराई.
नोएडा के एसपी सिटी अरुण सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी अमित चौहान के खिलाफ रेप और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.