भोपाल
नन्हे कदमों से घर में खेल रहा ढाई साल का मासूम गैस पर रखे गर्म पानी के पतीली में गिर गया। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति को पहले ही खो चुकी महिला इकलौते बेटे की मौत के बाद से घर में बेसुध पड़ी है। घटना कमला नगर थाने के नेहरू नगर की मंगलवार देर शाम की है।
मकान नंबर- एस-322 नेहरू नगर निवासी ततवीर विश्वकर्मा के अनुसार उनके भाई सोनू विश्वकर्मा की करीब डेढ़ साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। मंगलवार शाम को सोनू की पत्नी रवीना ने गैस पर गरम पानी होने रखा था। इसी दौरान कहीं से खेलते हुए ढाई साल का उनका इकलौता बेटा विवान वहां पहुंच गया। संतुलन बिगड़ने से वह पतीली पर गिर गया, जिससे गर्म पानी से विवान का चेहरा और ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया।
उसकी चीख सुनकर किचिन में पहुंचे परिजन उसी हालत में उसे उठाकर पास के निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसके ठीक हो जाने की उम्मीद जताई। देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इलाज के दौरान मासूम ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के मना करने पर नहीं हुआ पीएम
परिजनों ने पुलिस को लिखित में दिया कि वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से ही मां और दादा-दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बच्चे के फोटो देख-देखकर रोने लगती है। उसकी हालत देखते हुए परिजनों ने विवान के सभी फोटो छिपाकर रख दिए।