न्यू यॉर्क
अमेरिकी नौसेना के एक पूर्व अधिकारी को एक महिला के साथ सेक्स करने के बाद पता चला कि वह जिसे युवती समझ रहा था, वह असल में एक ट्रांसजेंडर है। इस बात से उसे इतना गुस्सा आया कि उसने चाकू से गोद-गोदकर उस ट्रांसजेंडर महिला की हत्या कर दी। आरोपी ने 119 बार उसे चाकू मारा।
21 साल के आरोपी ड्वान्या हिकरसन को पता चला कि जिसे वह महिला समझ रहा था, वह जन्म के समय पुरुष था। बाद में ऑपरेशन करवाकर वह महिला बना था। 25 साल की डी वीगम ने खुद ही हिकरसन को यह बात बताई थी। लेकिन सच जानने के बाद हिकरसन गुस्से से बेकाबू हो गया और उसने 119 बार चाकू से वार कर वीगम की हत्या कर दी।
सुनवाई के दौरान अदालत में बताया गया कि हिकरसन ने होटल के कमरे में वीगम के चेहरे पर कई बार चाकू से वार किया और फिर उसका गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हिकरसन नहाया और वीगम की लाश को वहीं छोड़कर होटल से बाहर निकल गया। एक ऑनलाइट डेटिंग साइट पर हिकरसन और वीगम की जान-पहचान हुई थी। घटना से करीब 2 महीने पहले से वे एक-दूसरे के साथ ऑनलाइन चैटिंग कर रहे थे। फिर जब वीगम का बिलॉक्सी शहर आने का कार्यक्रम बना, तब दोनों ने पहली बार एक-दूसरे से मिलने का फैसला किया। हिकरसन इसी शहर में रहता था। यह घटना पिछले साल 23 जुलाई की है
वीगम एक अस्पताल में नर्स का काम करती थी। दोनों मिले और साथ एक होटल में गए। होटल के CCTV कैमरे में दोनों कमरे के अंदर साथ जाते हुए देखे गए। फिर करीब 23 मिनट बाद हिकरसन कमरे से बाहर आ गया। उसकी शर्ट गले में पड़ी थी। बाद में उस होटल के कमरे से हीगम की लाश बरामद की गई। बाद में पूछताछ के दौरान हिकरसन ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि सेक्स करने के बाद हीगम ने उसे अपने ट्रांसजेंडर होने की बात बताई थी। अदालत ने उसे 40 साल जेल की सजा सुनाई है। इस बीच उसे कोई परोल भी नहीं मिलेगा। साथ ही, वीगम का पर्स और मोबाइल फोन अपने साथ ले जाने के लिए भी उसपर डकैती का आरोप साबित हुआ है। इसकी सजा के तौर पर उसे 15 साल जेल की सजा हुई है।