Home बॉलीवुड आयशा टाकिया के पति को मिल रही जान से मारने की धमकी

आयशा टाकिया के पति को मिल रही जान से मारने की धमकी

0
SHARE

सपा नेता अबू आजमी के बेटे और बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. यूं फोन पर धमकियां देने वाले शख्स का कहना है कि फरहान ने एक हिंदू लड़की से शादी की है इसलिए उनकी जान ले ली जाएगी.फरहान ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अपनी शिकायत में फरहान ने बताया, ‘फोन करने वाले ने कहा कि तुमने एक हिंदू लड़की से शादी की है इसलिए तुम्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा.’

साथ ही फोन करने वाले का कहना है कि वह हिंदू सेना से संबंध रखता है. उनका परिवार सेना के निशाने पर है और वे उन्हें मार डालेंगे.फरहान ने अपनी कॉल्स का रिकॉर्ड भी पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड्स की जांच करना शुरू कर दिया है. फरहान ने अपनी एफआईआर की कॉपी ट्विटर पर भी शेयर की है. बता दें कि फरहान ने साल 2009 में एक्ट्रेस आयशा टाकिया से शादी की थी. दोनों का एक तीन साल का बेटा भी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here