Home राज्य कश्मीर में आतंकियों का ‘ट्रिपल अटैक’, गोली लगने से कांस्टेबल घायल

कश्मीर में आतंकियों का ‘ट्रिपल अटैक’, गोली लगने से कांस्टेबल घायल

0
SHARE

जम्मू-कश्मीर के तीन अलग-अलग इलाकों में आतंकियों ने हमले किए हैं. शोपियां में आतंकियों ने एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया है. वहीं दूसरी तरफ बारामूला में आतंकियों ने एक पुलिस कांस्टेबल पर फायरिंग की है, जिसमें उसके पैर में चोट आई है. घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

शोपियां जिले में ही आतंकियों ने सेना और पुलिस की संयुक्त पार्टी को निशाना बनाया है. ये हमला उस वक्त किया गया जब सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी सर्च ऑपरेशन से लौट रही थी. हालांकि, अभी तक इन हमलों किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बारामूला में घायल पुलिस कांस्टेबल का नाम सलीम यूसुफ है, जो कुलगाम का रहने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here