Home देश आर्मी चीफ ने कहा, दुश्मन की हरकत का जवाब देने को तैयार...

आर्मी चीफ ने कहा, दुश्मन की हरकत का जवाब देने को तैयार रहें

0
SHARE

जम्मू

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर चौकियों का दौरा किया और सैनिकों से ‘दुश्मन’ के मंसूबों का जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा। रावत शुक्रवार सुबह जम्मू क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे और नियंत्रण रेखा (LoC) के पास तैनात सुरक्षा बलों की तैयारियों का जायजा लिया जहां पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हाल के समय में संघर्ष विराम उल्लंघन की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सैनिकों के प्रयासों की सराहना की और दुश्मनों के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए तैयार रहने को कहा। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना प्रमुख के साथ सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी. अनबू ने भी वाइट नाइट कोर का दौरा किया और वर्तमान स्थितियों का जायजा लिया। सेना प्रमुख को जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. शर्मा ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों के लिए वाइट नाइट कोर की तैयारियों और दुश्मनों के दु:साहसिक कृत्यों का जवाब देने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया।

सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों का दौरा किया जहां उन्हें घुसपैठ से निपटने के लिए की गई कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दी गई। उनका दौरा इस मायने में महत्व रखता है कि नियंत्रण रेखा के पास सीमा पर हुई गोलीबारी में इस महीने 9 जवानों समेत 11 लोग मारे गए हैं और 16 अन्य घायल हुए। लगातार हो रही झड़पों के चलते सीमांत गांवों में रहने वाले लगभग 4 हजार लोगों को जम्मू-कश्मीर जिले में सुरक्षित स्थानों पर सरकारी शिविरों में भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here