Home स्पोर्ट्स IND vs SL चौथा दिन: 550 रन का टारगेट, श्रीलंका को चौथा...

IND vs SL चौथा दिन: 550 रन का टारगेट, श्रीलंका को चौथा झटका

0
SHARE

भारत ने गॉल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका पर अपना दबदबा कायम रखा है. भारत ने मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी 240/3 रन पर घोषित की. पहली के आधार पर 309 रनों की बढ़त हासिल थी और अब दूसरी पारी के बाद श्रीलंका को जीत के लिए 550 रनों का मुश्किल टारगेट मिला है. कप्तान विराट कोहली ने 17वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई. वे 103 और अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 189 रन बनाए थे. कोहली 76 रनों पर नाबाद लौट थे. अभिनव मुकुंद (81) का विकेट गिरने के साथ दिन के खेल की समाप्ति हुई थी.

चौथे दिन कोहली ने अपनी पारी जारी रखी और एक बेहतरीन शतक लगाया. कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 51 रन जोड़े. कोहली ने इससे पहले मुकुंद के साथ 133 रनों की साझेदारी की थी. श्रीलंका के लिए परेराए कुमारा और गुनाथिलाका ने एक-एक सफलता हासिल की. श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में 291 रन बनाए थे, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 600 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भारत ने इसके बावजूद श्रीलंका को फालोआन नहीं कराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here