Home विदेश डॉनल्ड ट्रंप ने की एक और बड़े अफसर की छुट्टी

डॉनल्ड ट्रंप ने की एक और बड़े अफसर की छुट्टी

0
SHARE

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अचानक ऐलान किया कि वह होमलैंड सिक्यॉरिटी सेक्रटरी जॉन केली को अपना चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त कर दिया है। इस तरह रींस प्रीबस का 6 महीने का उथल-पुथल भरा कार्यकाल खत्म हो गया। प्रीबस के भविष्य को लेकर महीनों तक चले अटकलों के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी। जॉन केली एक रिटायर्ड मरीन 4 स्टार जनरल हैं।

रिपब्लिकन नैशनल कमिटी के पूर्व प्रमुख प्रीबस के भविष्य को लेकर लंबे समय से अटकलें लग रही थीं। ट्रंप के सहयोगी उनके खिलाफ अभियान चला रहे थे। गुरुवार को ट्रंप द्वारा नव नियुक्त वाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्ट एंटोनी स्कारामुकी ने उन्हें सावर्जनिक तौर पर झिड़का था। प्रीबस का दावा है कि उन्होंने गुरुवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया।

ट्रंप ने केली की नियुक्ति का ऐलान करते हुए ट्विटर पर कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अभी-अभी जनरल जॉन एफ. केली को वाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है। वह एक महान अमेरिकी हैं…और एक महान नेता हैं। जॉन ने होमलैंड सिक्यॉरिटी डिपार्टमेंट में शानदार काम किा है। वह मेरे प्रशासन के एक सच्चे सितारे हैं।’ ट्रंप ने प्रीबस को भी सलाम किया। उन्होंने कहा, ‘मैं रींस प्रीबस को उनकी सेवा और देश के प्रति समर्पण के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। हमने साथ में काम किया और मुझे उनपर गर्व है!’

अपनी विदाई के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद प्रीबस ने सीएनएन से कहा, ‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति किसी अन्य दिशा में जाना चाहते थे।’ उन्होंने आगे कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि नए सिरे से होने वाले बदलावों से वाइट हाउस को फायदा ही होगा। प्रीबस ने कहा, ‘मैं हमेशा से ट्रंप का फैन रहा हूं और रहूंगा। मैं टीम ट्रंप का हिस्सा हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here