Home राज्य हिंदू बच्चों से जबरन नमाज पढ़वाई! दो टीचर निलंबित

हिंदू बच्चों से जबरन नमाज पढ़वाई! दो टीचर निलंबित

0
SHARE

मेवात मॉडल स्कूल मढ़ी (नगीना) में बच्चों को जबरन नमाज पढ़ाने और धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है। बच्चों ने आरोप लगाया है कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें परेशान किया जाता है। उन्होंने इसकी शिकायत नूंह के डीसी से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एक टीचर का तबादला कर दिया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की कमिटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।

मेवात मॉडल स्कूल मढ़ी के कुछ बच्चों ने उपायुक्त मनीराम शर्मा को दी शिकायत में आरोप लगाया कि पहले वह स्कूल के हॉस्टल में रहते थे। इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स नमाज पढ़ने के लिए दबाव डालते थे। इतना ही नहीं मुस्लिम टीचर भी उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते थे। इसके लिए स्कूल के एक अध्यापक मोइनुद्दीन उनको परेशान करते थे। इतना ही नहीं उनका आरोप है कि दूसरे धर्मों के प्रति उनका व्यवहार ठीक नहीं है। बच्चों की शिकायत पर डीसी मनीराम शर्मा ने स्कूल के टीचर मुबारिक और मोइनुद्दीन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अलावा आरिफ का तबादला मेवात मॉडल स्कूल मढ़ी से फिरोजपुर झिरका कर दिया। हालांकि निलंबन और तबादले करने की वजह साफ-साफ नहीं बताई गई है।

वहीं, मेवात मॉडल स्कूल मढ़ी के प्रिंसिपल नवीन शक्ति ने बताया कि बच्चों ने आरोप लगाया था कि उनको जबरदस्ती नमाज पढ़ाने के साथ-साथ कुछ टीचर धर्म परिवर्तन के लिए दबाब बना रहे थे। इस पर उपायुक्त नूंह ने दो अध्यापकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर एक का तबादला कर दिया। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

मामले की गहनता से जांच करने के लिए उपायुक्त मनीराम शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी डॉ़ दिनेश शास्त्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की टीम का गठन किया है। टीम में तहसीलदार बस्तीराम, मेवात मॉडल स्कूल सोसायटी के प्रोजेक्ट आफिसर शमीम अहमद को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here