Home विदेश क्या पाकिस्तान में बाकी सभी लोग ईमानदार और सच्चे हैं- नवाज

क्या पाकिस्तान में बाकी सभी लोग ईमानदार और सच्चे हैं- नवाज

0
SHARE

पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नवाज शरीफ ने यह जानने की इच्छा जताई है कि क्या देश में बाकी सभी लोग ईमानदार और सही हैं।

नवाज ने सिद्धांतों से समझौता नहीं करने की बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने कभी कोई तनख्वाह नहीं ली तो मैं घोषित क्यों करूं? जब आप कुछ लेते हो तो दिक्कत है, नहीं लेते हो तो दिक्कत है। क्या केवल मुझे और मेरे परिवार को ही जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। क्या पूरे पाकिस्तान में बाकी सभी सदिक (ईमानदार) और आमीन (सही) हैं।’

67 वर्षीय नवाज ने कहा, ‘मेरी जमीर सच्चा है। अगर मैंने कुछ गलत किया हो या फिर इस देश से कुछ लिया हो तो वह मेरा नहीं है। मुझे खुद ही अपराधबोध महसूस होगा।’ पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नवाज को दोषी ठहराया था।

कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में नवाज और उनके बच्चों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बाद नवाज ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। कोर्ट ने कहा कि 2013 के आम चुनावों के दौरान नामांकन करते वक्त दुबई स्थित कंपनी से अपनी आय का ब्यौरा नहीं भरा था।

वहीं नवाज के बाद PML-N के शाहिद अब्बासी 45 दिनों तक पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगे। इस बीच में पंजाब के मुख्यमंत्री और नवाज के भाई शहबाज शरीफ चुनाव लड़कर राष्ट्रीय असेंबली में अपनी जगह बनाएंगे और फिर वह शाहिद अब्बासी की जगह पीएम की कुर्सी संभालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here