कल्पना कीजिए कि अगर किसी होटेल में जाते हैं और अचानक आपके कमरे के दरवाजे-खिड़कियां आवाज करने लगें। अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देने लगें, कमरे में अजीब सी गंध भर जाए। शिकागो के एक होटेल में एयर इंडिया के केबिन क्रू के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स ने दावा किया है कि उनके कमरे और बेडरूम में उन्होंने सिहरा देने वाली असामान्य घटनाएं महसूस की हैं। एयर इंडिया केबिन क्रू के डेप्युटी चीफ ने होटेल प्रबंधन को कमरे में घट रही असामान्य घटनाओं और नकारात्मक उर्जा के अनुभव के संबंध में चिट्ठी भी लिखी है।
डेप्युटी चीफ ने चिट्ठी में लिखा है, ‘अधिकतर क्रू सदस्यों ने होटेल में असामान्य घटनाएं और नकारात्मक ऊर्जा महसूस की है। हमलोगों में से अधिकतर ने अपने कमरे शेयर कर रात गुजारी, क्योंकि हमें अकेले सोने में डर लग रहा था।’ डेप्यूटी ने लिखा है कि ये बातें उन्हें बार-बार याद आ रही हैं और वे ठीक से आराम भी नहीं कर पा रहे हैं।
डेप्यूटी चीफ ने शिकायती अंदाज में लिखा है कि इस होटेल में घट रही असामान्य घटनाओं की रिपोर्ट ऑनलाइन मौजूद है। इसके बावजूद इस होटेल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया। उन्होंने लिखा है कि वह इस होटेल में नवंबर 2016 से ही आ रहे हैं और हर बार ऐसा ही कुछ घटा। उन्होंने तुरंत होटेल को बदलने की मांग की है।