फिल्म ‘रांझणा’ में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाने वाले धनुष ने तेलुगु टीवी के आरके प्रोग्राम में कहा कि उन्हें कभी ऐक्टिंग करनी ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब उनके घर पर कोई फंक्शन चलता था तो वह अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर देते थे। धनुष ने बताया कि उनके पिता ने उनके अंदर के स्टार को पहचाना। धनुष का कहना है कि उनके पिता ने उन्हें जबर्दस्ती फिल्मों में काम करने को कहा। धनुष ने कहा, ‘यह भगवान की इच्छा होगी। मैं खुश हूं कि मेरे पिता का कहना ठीक था।’
सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने कार्यक्रम में बताया, ‘मैं 10वीं तक पढ़ाई में बहुत अच्छा था और फिर प्यार में पड़ गया। 11वीं के बाद पढ़ाई पर से फोकस खो दिया।’ धनुष ने फिल्म VIP 2 के बारे में बताया कि उन्होंने खुद इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। धनुष ने बताया कि इस फिल्म के लिए काजोल को चुना गया था। धनुष ने बताया कि उनका परिवार बहुत साधारण है। उन्हें दिन में एक टाइम का खाना जुटाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था। धनुष ने कहा था कि उन्हें असली खुशी उसी संघर्ष से मिलती है।