मंगलवार को अमेरिकन सेनेट ने क्रिस्टफर रे के नाम पर एफबीआई चीफ के तौर पर मुहर लगा दी है। वह जेम्स कॉमी की जगह लेंगे जिन्हें हाल में डॉनल्ड ट्रंप ने पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल की जांच करने के लिए पद से हटा दिया था।
रे पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन में न्याय विभाग में थे और कॉरपोरेट फ्रॉड की जांच में शामिल थे। रे को ऐसे समय पर एफबीआई प्रमुख का पद मिला है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति पूर्व एफबीआई चीफ कॉमी के काम से काफी नाखुश थे।
रे की नियुक्ति पर सेनेटर ऐमी क्लॉबचर ने कहा, ‘यह इस पद पर नियुक्त होने के लिए एक कठिन समय है। जैसा हमें पता है कि पूर्व एफबीआई डायरेक्टर रूस पर जांच करने के कारण पद से हटाए गए। पूर्व ऐक्टिंग अटॉर्नी जनरल को भी पद से हटा दिया गया। इसके अलावा पिछले कुछ हफ्तों में सरकार ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण पदों से भी लोगों की छुट्टी की है।’
इस चुनाव में रे को पिछले महीने सेनेट की जुडिसरी कमिटी से भी काफी सपॉर्ट मिला। इसमें कई रिपब्लिकन और डेमोक्रैट सांसदों ने कहा था कि रे अपने काम में राजनीतिक दखलंदाजी नहीं करते हैं। अपनी नियुक्ति पर रे ने कहा, ‘मेरी प्रतिबद्धता अमेरिका के संविधान और कानून के प्रति है। मैं संविधान के अनुरूप ही अपने पूरे करियर में काम करूंगा और किसी भी परिस्थिति में कानून पर टिका रहूंगा।’