Home विदेश ISIS, साइबर हमला और चीन भारत के लिए प्रमुख खतरे: स्टडी

ISIS, साइबर हमला और चीन भारत के लिए प्रमुख खतरे: स्टडी

0
SHARE

एक ताजा प्यू रिसर्च में कहा गया है कि भारत के लोग आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और जलवायु परिवर्तन को अपने देश के लिए प्रमुख खतरा मानते हैं। इस रिसर्च में चीन को देश के लिए तीसरा शीर्ष खतरा माना गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में सर्वेक्षण में शामिल 66 प्रतिशत लोगों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड सीरिया (ISIS) को देश के लिए सबसे बड़ा खतरा माना है।

सर्वे में शामिल 47 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे वैश्विक जलवायु परिवर्तन को प्रमुख खतरा मानते हैं। इसमें कहा गया कि आईएसआईएस कुल 18 देशों में टॉप खतरे में शामिल रहा। इन देशों में ज्यादातर यूरोप, पश्चिमी एशिया के और अमेरिका हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 44 प्रतिशत ने कहा कि चीन भारत के लिए खतरा पैदा करता है।

खतरों की सूची में इसके बिल्कुल करीब साइबर हमला (43 प्रतिशत) रहा। गौरतलब है कि चीन और भारत के जवान सिक्किम सेक्टर के डोकलाम क्षेत्र में टकराव की स्थित में हैं। इस क्षेत्र पर भारत का सहयोगी देश भूटान दावा करता है। केवल भारत ही नहीं बल्कि स्टडी में शामिल दुनिया के दूसरे देशों के लोगों ने भी चीन के बढ़ते प्रभाव को खतरा माना है। साउथ कोरिया में 83 फीसदी और वियतनाम में 80 फीसदी लोगों ने चीन को बड़ा खतरा माना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here