सलमान खान पर्दे पर कितने भी दबंग बन लें लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद शर्मीले हैं. उनका यही स्वभाव हाल ही में एक अवॉर्ड शो के दौरान देखने को मिला. जी एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स में शामिल होने पहुंचे सलमान सना खान के सामने पानी-पानी हो गए. दरअसल शो पर बतौर मेहमान पहुंचीं सना खान ने जैसे ही सलमान को देखा वो गले मिलने के लिए उनकी तरफ बढ़ीं. लेकिन शर्मीले सलमान ने उन्हें गले लगाते वक्त अपनी मुट्ठियां बंद कर लीं. शायद उनकी बैकलेस ड्रेस की वजह से सलमान ने अपनी हथेलियों को बंद कर लिया था.
सलमान और सना की ये वीडियो उनके एक फैनपेज पर शेयर की गई है. बता दें कि सना बिग बॉस के छठे सीजन (2012), बिग बॉस हल्ला बोल (2015) से जुड़ी रही हैं. इसके अलावा वह बिग बॉस 10 (2016) में भी नजर आई थीं. सलमान फिलहाल अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. यह फिल्म साल 2012 में आई एक था टाइगर का सीक्वल है.