Home राज्य अन्य राज्यसभा में सुषमा कांग्रेस पर बरसीं, कहा- PM मोदी में ट्रंप तक...

राज्यसभा में सुषमा कांग्रेस पर बरसीं, कहा- PM मोदी में ट्रंप तक को चुनौती देने का माद्दा

0
SHARE

गुरुवार को केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत की विदेश नीति जमकर तारीफ की. अपने दो-टूक अंदाज में राज्यसभा में बोलते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि मौजूदा सरकार ने विदेश में भारत का सम्मान बढ़ाया है.सुषमा ने ये भी कहा कि पीएम मोदी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक को चुनौती देने का माद्दा है.

सदन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने देश के लिए सम्मान कमाया था और पीएम मोदी ने अब सम्मान दिलाया है. उन्होंने कहा कि 17 साल से कोई पीएम नेपाल नहीं गया था. पीएम मोदी 2 बार नेपाल गए, इसके अलावा मालदीव ने हमसे पानी पर मदद मांगी.साथ ही सुषमा ने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि 2008 में ग्वादर में चीनी सेना घुसी, तब किसकी सरकार थी. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी 17 साल तक नेपाल नहीं गए.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चीन पर भारत का रुख जानने के लिए कांग्रेस को भारत की सरकार के बजाए चीनी राजदूत से मिलने की क्या जरूरत थी.सुषमा ने सदन में पूछा कि विपक्ष बताए कि किस देश से भारत के संबंध खराब हैं. उन्होंने बोला कि चीन की घेराबंदी की शुरुआत कांग्रेस के सरकार के समय ही शुरू हो गई थी.

सुषमा विपक्षी नेताओं के चीनी राजदूत से मिलने पर भी बरसीं। उन्होंने राज्यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ‘विपक्ष के नेता चीनी राजदूत से क्यों मिले? विपक्ष के नेता को पहले भारत का पक्ष जानना चाहिए था। हमने डोकलाम विवाद पर सबको जानकारी दी थी। अब युद्ध लड़ने का युग बदल गया है। युद्ध के बाद भी बातचीत जरूरी है।’ गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भारत में चीन के राजदूत लू झाओहुई से मिले थे। शुरू में कांग्रेस ने मुलाकात की खबरों से इनकार किया था, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद मुलाकात की पुष्टि की गई थी।

विदेश मंत्री ने कहा कि विपक्ष कहता है कि भारत अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अकेले पड़ गया है, लेकिन वे बताएं कि क्या यह सच है? उन्होंने कहा, ‘यह बेबुनियाद बात है। विपक्ष बताए कि किस पड़ोसी देश से भारत का संबंध खराब है। आज अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसे देशों के साथ भारत से रिश्ते काफी मजबूत हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here