अगर आपको लगता है कि हमेशा आपके साथ ही बुरा क्यों होता है तो इस पाकिस्तानी दूल्हे की कहानी सुनिए। आंसू न निकल आएं तो कहना। दूल्हे के लिबास में सजे-धजे बैठे इस युवक को बाढ़ के पानी में उतरकर अपनी कार को धक्का लगाना पड़ा।मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक दूल्हा जब अपनी दुल्हन को लेने जा रहा था तभी उसकी फूलों से सजी कार बाढ़ के पानी में फंसकर बंद हो गई।
कुछ देर बाद दूल्हा कार से निकलता है और खुद ही कार को धक्का लगाने लगता है। बीच-बीच में वह थक जाता है, खीझ जाहिर करता है लेकिन हिम्मत नहीं हारता। अपनी जूतियां तक उतारकर हाथ में पकड़ लेता है और धक्का लगाना जारी रखता है। यह वाकया किसी ने मोबाइल कैमरे में रेकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया तबसे ही यह विडियो वायरल हो रहा है। इसे अब तक 4 लाख से ऊपर व्यूज मिल चुके हैं