Home बॉलीवुड ‘बेफिक्रे’ ऐक्ट्रेस वानी कपूर ने उतारी शर्ट, GIF वायरल

‘बेफिक्रे’ ऐक्ट्रेस वानी कपूर ने उतारी शर्ट, GIF वायरल

0
SHARE

फिल्म ‘बेफिक्रे’ की ऐक्ट्रेस वानी कपूर इन दिनों चर्चा में हैं अपने कुछ GIF विडियो की वजह से, जो इंटरनेट पर काफी नज़र आ रही। (Courtesy: Instagram) विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें। दरअसल उन्होंने #StripToBasics को हैशटैग करते हुए करते चैलेंज किया है और लिखा है जब शर्ट उलझन पैदा करे तो इसे उतार देना चाहिए, आपका ‘स्ट्रिप टु बेसिक’ विडियो कहां है? उन्होंने इस पोस्ट में फैशन डिज़ाइनर रितु कुमार को टैग किया है

इन GIF विडियो में वानी अपने शर्ट उतारती दिख रही हैं। वैसे, कहीं जिक्र तो नहीं लेकिन मामला किसी प्रॉडक्ट लॉन्च का हो सकता है।मेरे विडियो को तो चुन लिया गया, आपका विडियो कहां है? इस चैलेंज को स्वीकार कीजिए और दिखाइए कि आप #StripToBasics किस तरह से कर सकती हैं। बता दें कि भले इनकी पिछली फिल्म ‘बेफिक्रे’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल न मचा सकी हो, लेकिन रणवीर के साथ वानी के कुछ हॉट सीन ने अच्छी सुर्खियां बटोरी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here